Kanpur : दो का पहाड़ा न सुना पाया बच्चा तो अध्यापक ने हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन

News उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : दो का पहाड़ा न सुना पाने पर आप बच्चे को कितनी सजा दे सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा हाथ पर छड़ी मार देंगे। पर यह भी गलत है। उस पर कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल की अध्यापक ने तो मानवता को ही झिझकोर देने वाली हरकत कर डाली। उसने तो बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन ही चला दी। कानपुर में शिक्षक (अनुदेशक) ने दो का पहाड़ा न सुनाने पर बच्चे को हैवानियत भरी देने वाली सजा दे डाली। यहां पर दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। यह घटना माफ कीजिएगा वारदात शहर के सीसामऊ स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय की है।

सीसामऊ निवासी शिवकुमार-बेबी का बच्चा 11 साल का बच्चा विवान उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। विवान ने बताया कि कल यानी 24 नवंबर को शिक्षक अनुज ने विमान से दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा। पहाड़ा न सुना पाने पर शिक्षक ने पहले ड्रिल मशीन दिखाकर डराया। उसके बाद उसने सच में ही बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। वह तो साथी छात्र ने बिजली का स्विच बंद कर दिया। वरना यह जल्लाद टीचर तो पूरा हाथ ही छेद डालता। फिर भी वारदात में विवान का हाथ जख्मी हो गया है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सुरजीत कुमार मामले की जांच कर रहे है। इस सिलसिले में उन्होंने बच्चे से भी बात की।