कानपुर कपड़ा कमेटी सेवा विभाग ने लगाया निशुल्क मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन का शिविर

कानपुर

DESK : कानपुर कपड़ा कमेटी सेवा विभाग द्वारा डॉक्टर सोनिया दमेले (नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन) के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन शिविर आज यानी शनिवार को कमेटी के कार्यालय में लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कपड़ा बाजार के प्रमुख वस्त्र व्यवसाय तथा संस्था के भूतपूर्व प्रधान सचिव भूपेंद्र जी शाह भोपू भाई फर्म गिरीश इंटरप्राइजेज तथा कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता विश्व बाबू द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

शिविर में डॉक्टर सोनिया दमेले ने लगभग 96 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच की। जांच के उपरांत मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया और उन्हें खैराबाद नेत्र चिकित्सालय स्वरूपनगर भेजा गया वहां उनके मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कर लगाया जाएगा। शिविर में मरीजों के निशुल्क भोजन, नाश्ता, चश्मा, दवा आदि की व्यवस्था की गई,, प्रत्येक मरीज को एक-एक कंबल भी प्रदान किया गया।

शिविर में विश्वनाथ गुप्ता रिशु बाबू अध्यक्ष, रोमित सिंह सागरी, सनी सागरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्याम जी गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक कुमार गुप्ता प्रधान सचिव, राकेश कुमार सेठिया सचिव, अशोक महेश्वरी संयुक्त सचिव, नवीन कुमार नेवटिया कोषाध्यक्ष, काशी प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार महेश्वरी, राकेश कपूर टमटी, गौरव मेहरा, अमित दोसर, हीरा लाल भाई, वीरेंद्र गुलाटी, विक्की, श्री कृष्ण गुप्ता, बब्बू, विवेक गुप्ता, सोनू गौरव गुप्ता, रवी गुप्ता,

करण राज बोहरा, अमित गुप्ता रिंकू, अमित गुलाटी, राम प्रकाश गुप्ता मन्नू भैया, अभिषेक चावला, सतनारायण सिंघानिया, करुणेश कुमार मिश्रा, राधेश्याम महेश्वरी, ओम प्रकाश बदलानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। शिविर की व्यवस्था तथा आभार नवीन कुमार ने बेतिया संयोजक तथा अशोक महेश्वरी सहसंयोजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान सचिव दीपक कुमार गुप्ता ने किया।