Bihar : भागवत के बयान को यूं तोड़ा जैसे वह देश तोड़ना चाहते हों

दरभंगा

Darbhanga, Beforeprint : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दरभंगा में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू हैं। उन्होंने किसी धर्म का नाम लिए बिना महिलाओं के सम्मान पर जोर देने की भी बात की। आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। वे दरभंगा के नागेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

सोमवार को नागेंद्र स्टेडियम के कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि जो भी लोग हिंदुस्तान में रहते हैं वे हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी हिंदुस्तान में रहते हैं इसलिए हिंदू हैं। ये बात सभी हिंदुस्तानी को माननी चाहिए। उनके बयान से कुछ लोगों ने यह मतलब निकाल कर लिया कि जाने लगा है कि हिंदुस्तान में किसी और धर्म के लिए कोई जगह नहीं है। नागेंद्र स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नागरिक एकत्रिकरण कार्यक्रम समारोह चल रहा है।

मोहन भागवत ने कहा कि संघ का सपना सबको एक साथ जोड़ना है। साथ ही हम चाहते हैं कि ऐसा भारत बनाएं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नाम वाली पट्टी हट जाए। मतलब कि उन्हें आरएसएस वाली पट्टी लगाने की जरूरत न पड़े। यह उल्टा अर्थ निकाल कर कई चैनलों ने खबर भी चला दी। जबकि मोहन भागवत पहले भी कह चुके हैं कि डीएनए देखा जाए तो भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू ही है। वर्तमान में उनका धर्म चाहे जो भी हो। सबकी अपनी अलग पूजा पद्धति हो सकती है। पर मूल एक है।