नए मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन के बाद मामला उजागर। वंचित अभ्यर्थियों का मतदाता सूचि में नाम जोड़ने को 9 दिसम्बर तक का मिला समय।
Buxar, Before Print: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नए सिरे से मतदाता सूचि बनाए जाने का असर उल्टा पड़ गया। मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने वाले लोगो में स्नातक पास एवं शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की जगह घट गई। वहीं जिला प्रशासन सामान्य मतदाता सूचि में लिंगानुपात में आई कमी को दूर करने में पहले से लगी हुई है। गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव को लेकर नए मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। बक्सर जिला के मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन के दरम्यान मतदाताओं की संख्या औसतन कम पाए जाने से निर्वाचन विभाग की चिंता बढ़ सी गई है। बता दें, गत 2017 के गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के संपन्न चुनाव के दरम्यान बक्सर जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 13321 थी। पर इस साल प्रकाशित किए गए प्रारूप में कुल मतदाताओं की संख्या महज 9459 दर्ज हो सकी है।
प्रखंड वार मतदाताओं की आंकड़े पर गौर करे तो गत 2017 में संपन्न चुनाव के दरम्यान गया स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूचि में डुमरांव प्रखंड के 1066, सिमरी के 1576, चक्की प्रखंड के 246, बक्सर प्रखंड के मतदाता सूचि में 1520, ईटाढ़ी के मतदाता सूचि में 899, चैसा के मतदाता सूचि में 927, राजपुर के मतदाता सूचि में 1538, सिमरी के 1576, नावानगर में 1194 के आलावे डुमरांव नगर परिषद में 740 एवं बक्सर नगर परिषद में 1992 मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में दर्ज था। पर इस साल 2022 में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा नए सिरे से मतदाता सूचि बनाए जाने के क्रम में बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंडो में मतदाताओं की संख्या बढ़ने की जगह घट गई है।
इस साल डुमरांव प्रखंड में महज 670, नावानगर में 1017, सिमरी में 1346, राजपुर में 990, ईटाढ़ी में 472, चक्की में 98, चैसा में 463 एवं बक्सर प्रखंड में 608 मतदाता सूचि में मतदाताओं का नाम दर्ज हो सका है। इसका खुलासा निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए मतदाता सूचि के प्रारूप प्रकाशन के बाद हुआ है। डुमरांव अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के क्रम में गत 2017 की तुलना में इस साल गया स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की नए सिरे से बनने वाले मतदाता सूचि में डुमरांव नगर परिषद, केसठ एवं चैंगाई को छोड़कर अन्य सभी प्रखंडो के प्रकाशित प्रारूप के दरम्यान मतदाताओं की संख्या कम पाई गई है।
अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि मतदाता सूचि के प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा व आपति लेने का समयावधि 9 दिसम्बर तय है। इसी बीच मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने से वंचित लोगों का नाम दर्ज करने के लिए भी 9 दिसम्बर तक आवेदन लिया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के अभ्यर्थी नगर परिषद कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के योग्य अभ्यर्थी प्रपत्र-18 में आवेदन जमा कर सकते है।