Bihar : सर्वदेव सिंह बने CAT के वकील, सचिव ने गृह विभाग को भेजा पत्र

पटना

Desk : बिहार सरकार ने केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण पटना में राज्य सरकार से संबंधित मामलों के लिए पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील सर्वदेव सिंह को वकील नियुक्त किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे जुड़ा पत्र सरकार के सचिव रूद्र प्रकाश मिश्र ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के सचिव को लिखा है। इसकी प्रति हाईकोर्ट और कैट के रजिस्ट्रार को भेजी गई है।

सर्वदेव सिंह पटना हाईकोर्ट में 1993 से वकील हैं। भारत सरकार के वकील 2004 से 2014 तक रहे। बिहार के विभिन्न यूनिवर्सिटी के वकील 2011 से 2015 तक रहे। साउथ ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के वकील रहे।

वे सिविल और क्रिमिनल सहित सर्विस मैटर के सीनियर वकील हैं। अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते हैं। बिहार के वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर इनकी जनहित याचिका काफी चर्चा में रही।