लगुनाहा स्थित खाकी बाबा स्थान परिसर में आम सभा का हुआ आयोजन, खुले में शौच नही करने का किया गया जागरूक

बगहा

Bagaha/JP Srivastava: पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित लगुनाहा खाकी बाबा स्थान परिसर में शुक्रवार को मुखिया शैल देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस क्रम में पंचायत के बिडिसी वार्ड सदस्य के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुखिया शैल देवी तथा प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया की पंचायत में हो रहे विकास की कार्यों तथा पंचायत में विकास की गति कैसे हो इसपर विस्तार रूप से चर्चा किया गया।

मुखिया शैल देवी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम आवास योजना, बृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, जीपी डीपी का बजट, छठ घाट, पीसीसी सड़क, गली नाली, आंगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्वार, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा के तहत मिट्टी करण, पइन सफाई पर भी चर्चा किया गया। प्राथमिक विधालय लगुनाहा बोर्ड को उत्क्रमित करने के लिए, अहिरवालिया में कब्रिस्तान की चारदीवारी, लगुनहा खाकी बाबा मंदिर की चारदीवारी, अहिरवलिया राम जानकी मंदिर की चारदीवारी, चौबारिया सियारहा नाला पर पुल निर्माण पर भी चर्चा किया गया।

लाभकारी योजनाओं में कुछ लोगो के कागजातों में त्रुटि होंने पर उसे सुधार करने का आस्वासन दिया गया। वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत में अभी भी कुछ लोगो का शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके चलते लोगो को शौच करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपस्थित लोगों को मुखिया ने स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ साथ खुले में शौच नही करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।