ग्राम पंचायत विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

सासाराम

Sasarm/Arvind Kumar Singh : नोखा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुखिया और पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभागार में इस प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्राम पंचायत में (जीडीपी) के लिए ग्राम सभा का आयोजन करना है। ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जो नियमावली दी गई है। उसकी पूरी जानकारी सभी मुखिया और पंचायत सचिव को दी गई।

उन्हें बताया गया कि किस तरीके से ग्राम पंचायत के विकास कार्य कराया जाना है। इस बैठक में धर्मपुरा पंचायत मुखिया मालती देवी, नोनसारी पंचायत रंजीत पासवान, हथनी पंचायत दयानंद सिंह, उतरी वराव पंचायत के बबलू कुमार गुप्ता, दक्षिणी वराव पंचायत के अनीष कुमारी, सोतवा पंचायत के सुनीता गुप्ता, कदवा पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, चनकी पंचायत मुखिया शीला देवी, कुरी पंचायत मुखिया दीनानाथ राय, सिसिरिता पंचायत के चितरंजन तिवारी और छतौना पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।