Bihar : अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर राजभवन तक मार्च आज

पटना

Patna, Beforeprint : बिहार से काटकर अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन रविवार को पटना में राजभवन मार्च निकालने जा रहा है। गांधी मैदान से निकलने वाले इस मार्च के लिए यूनियन से जुड़े छात्र और समर्थक बड़ी संख्या में पटना पहुंच चुके हैं। उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों को लेकर अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग कई बार उठ चुकी है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुका है।

इस बार मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने राजभवन मार्च की घोषणा की है। इस मार्च को देखते हुए राजभवन और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस की ओर से किसी प्रकार का उपद्रव करने वालों पर रोक लगाने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विशेषकर राजभवन आने-जाने वाले मार्ग पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।