Hardoi, Beforeprint : घर से 11 दिन से लापता एक युवती का शव गन्ने के खेत में मिला। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखाई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवती के शव को गन्ने के खेत बाहर निकलवाया। इसके पहले हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में लग गई। यह खबर जब उसके पिता को लगी तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती (22 वर्षीया) 22 नवंबर को शाम करीब 5 बजे घर से मजार जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन के बाद थाने में FIR दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को बताया बताया कि बेगूसराय हाथीपुर का रहने वाला प्रदीप उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने शनिवार को प्रदीप को दबोच लिया। वह इरफान नाम के एक आदमी का ट्रैक्टर चलाता था।
प्रदीप ने गिरफ्तारी के बाद गन्ने के खेत में युवती को दफन करने की बात को स्वीकार कर ली। प्रदीप की निशानदेही पर युवती के शव को बरामद किया गया। इरफान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई। जिसमें इरफान के पैर में गोली लग गई।
उसको शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसको हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना इरफान के पिता फारुक को लगी तो उनकी सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।