भाकपा की दो दिवसीय जिला परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, भाकपा करेगी जन सत्याग्रह

मुजफ्फरपुर

*केन्द्र के भाजपा की कारपोरेट परस्त सरकार में आम लोगों की हकमारी के खिलाफ भाकपा करेगी जन सत्याग्रह : राजेन्द्र प्रसाद सिंह

Muzaffarpur/Brahmanand Thakur: साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए, संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए, साम्प्रदायिक मेल-जोल और एकता के लिए, महिलाओं, अनुसुचित जातियों, अनुसुचित जन जातियों, अल्पसंख्यकों एवं आर्थिक तौर पर हाशिये पर पड़े तबकों की रक्षा के लिए एक मजबूत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण करने के लिए पार्टी तीखा जन संघर्ष आरंभ करेगी. उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मुजफ्फरपुर जिला परिषद की जिला कार्यालय चन्दशेखर भवन में आहुत दो दिवसीय बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही.

इन्होंने भाजपा सरकार की कारपोरेट पक्षी तथा गरीब विरोधी नीतियों के कारण आमजनों के खतरे में पड़े जीने के अधिकार के खिलाफ आगामी 19 से 24 दिसम्बर तक आहुत राज्यव्यापी जन सत्याग्रह अभियान को कामयाब करने का आह्वान किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने पार्टी के संगठन को सशक्त और धारदार बनाने के लिए एक नया संगठनात्मक अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया.

बैठक में भाजपा हटाओ- देश बचाओ- नया भारत बनाओ नारे के साथ आयोजित जन सत्याग्रह अभियान की तैयारी के लिए पंचायत स्तर पर बैठकें करने तथा जिला स्तर पर सुसज्जित प्रचार वाहन से 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक प्रखंडों में सघन अभियान चलाकर नुक्कड़ सभा, हाट सभा तथा कार्यकर्ता बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में तेरह सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिला कार्यकारिणी में रामकिशोर झा, अजय कुमार सिंह, चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, केदारनाथ गुप्ता, शम्भू शरण ठाकुर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, उमेश चौधरी, रघुवर भक्त, प्रो० लक्ष्मीकांत को शामिल कर अंचलों का प्रभार दिया गया.

चन्देश्वर प्रसाद चौधरी तथा जगदीश प्रसाद गुप्ता को सहायक जिला सचिव एवं पवन कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया. तीन सदस्यीय अंकेक्षण समिति बनाया गया. अंकेक्षण समिति का एस० एस० मिश्रा को संयोजक तथा लक्ष्मीकांत एवं मो० युनूस को सदस्य बनाया गया. वर्ष 2023 के पार्टी सदस्यता नवीनीकरण के लिए आगामी 25 दिसम्बर को जिला परिषद् सदस्यों का सदस्यता नवीकरण जिला कार्यालय चन्द्रशेखर भवन में समारोह पूर्वक करने का निर्णय लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने की. बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, रामकिशोर झा, चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, शम्भू शरण ठाकुर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार सिंह, मो० मोसाफिर, कमलेश्वर चौधरी, शिवजी प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, हरि किशोर ठाकुर, रंजन महतो, मो० युनूस, केदारनाथ गुप्ता, उमेश चौधरी, रघुवर भक्त, लक्ष्मीकांत, एस एस मिश्रा, कंचन कुमार, विश्वनाथ राय सहित अन्य पार्टी नेता शरीक हुए.