Biharsharif/Avinash pandey: अपराध नियंत्रण की दिशा पर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य पर अपराधी भयभीत नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति से कमोबेश पूरा नालंदा जिला आक्रांत है। रविवार को बढ़ते अपराध के लिए हिलसा अनुमंडल के लोग बिफर पड़े। आक्रोश मार्च निकाल डाला। थानाध्यक्ष की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाने लगे। लोगों ने कहा कि पूरे हिलसा अनुमंडल में अपराध की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
जबकि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पा रहे हैं। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। हिलसा अनुमंडल के लोग खासा भयभीत हैं। पैदल मार्च निकाल रहे नगर वासियों ने बताया कि पिछले दिनों अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारी से अपराधियों ने 5.50 लाख रुपए की छिनतई कर ली। इस मामले पुलिस आज तक खाली हाथ है।
असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के ऐतिहासिक मंदिर से आभूषण की चोरी की गई। इसके अलावा आए दिन नागरिकों पर अपराधी कातिलाना हमला करते हैं। आए दिन शहर में वाहनों की चोरी हो रही है। शराब तलाशी के नाम पर पुलिस संभ्रांत परिवारों को परेशान करती है।
हिलसा आर्य समाज रोड में विद्वान ब्राह्मण अंजनी कुमार पांडेय पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया। मालावां गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पासवान से दारोगा द्वारा मारपीट करना आदि ऐसे मामले हैं जिस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। पैदल मार्च कर रहे लोगों का कहना था कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शराब का धंधा का चलन जोरों पर है।
इसके विरोध में नागरिक मंच के बैनर तले हिलसा के नागरिकों द्वारा सूर्यमंदिर परिसर हिलसा से मुख्य मार्ग होते हुए डाकबंगला तक पैदल मार्च निकाला। मार्च में अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, ब्रज लाला प्रसाद, राजीव कुमार, सिया शरण आर्य, संजय सागर, गौरव प्रकाश, राकेश भारती, अभिनव कौशल,राज चन्दन, सतीश पासवान, चंद्र भूषण पांडेय, अजय कुमार, नीरज मालाकार, कृष्णदेव प्रसाद, मंजय कुमार, संजीव कुमार, संजीव वर्मा, देवरत्न केवट, रविंद्र चंद्रवंशी, उदय यादव, शैलेश प्रसाद, कुन्दन चौधरी, अखिलेश पांडेय, मुकेश कुमार, विकास सिंह, अभय गुप्ता, उत्तम कुमार, शशि बिंद, विनित कुमार, विकास चौधरी, गुड्डू पासवान, गौरी कुमार, राहुल चौधरी, दीपक पासवान, रवि कुमार इत्यादि हिलसा के सैकड़ों लोग शामिल हैं।