Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत कुमारबाग़ स्थित फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को कुमारबाग़ यूथ क्लब ने राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। मैच का उद्घाटन पूर्व फुटबॉलर रामभरोस सिंह ने किक मारकर किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों व उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। पूर्व फुटबॉलर श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक के साथ बौद्धिक विकास होता है। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
उद्घाटन मैच उत्तरप्रदेश के पड़रौना व पश्चिम बंगाल के सुपौल की टीम के बीच खेला गया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमों में से किसी के द्वारा गोल नहीं किया जा सका।पश्चिम बंगाल की टीम 3-0 से यूपी के टीम को हराया वही सुशील कुमार को प्लेयर ऑफ मैच घोषित हुए।मैच के दौरान रेफरी के रूप मे सुनील पटेल, विशाल पटेल, शम्भु प्रसाद व अजय तिवारी एवं मैच का संचालक चन्द्रिका महतो कर रहे थे।
संरक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लखनऊ, धनबाद, सिवान, हरनाटांड, कुमारबाग़, गोरखपुर, पडरौना, पश्चिम बंगाल सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के दौरान रामभरोस सिंह,विधान पार्षद प्रतिनिधि विनय राय, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, उपमुखिया अतुल तिवारी, विकाश कुमार सिंह, राजेश रंजन, देवशरण महतो, आनंद सिंह, जिला स्पोर्ट्स क्लब के डॉ. आई हक, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह मौजूद रहे।