Rabindra Nath Bhaiya: श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की टीम जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित डूबा क्षेत्र सुअरलेटी , मरमो और भानेखाप का दौरा कर ग्रामीणों के बीच कमिटी बनाने की कोशिश शुरू की. गांवों में 11 सदस्यीय कमिटी बनाकर क्षेत्र के विकास योजनाओं में सहयोग लेने की कोशिश की जा रही है . इसके अलावे डूबा क्षेत्र के दर्जनभर गाँवों में बच्चों और युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने की कोशिश ट्रस्ट के माध्यम से की जायगी.
इस सन्दर्भ में भानेखाप स्थित खुटवा महुआ मैदान का मुआइना विभिन्न खेलों के कोच और प्रशिक्षक विक्रम यादव और उनकी टीम के द्वारा किया गया। बहर हाल 60×50 मीटर फिल्ड तैयार है किन्तु इसे 120×100 मीटर तक विस्तार किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायगी. नामचीन खेल प्रशिक्षक संतोष वर्मा ने ग्रामीण बच्चों के साथ मस्ती करते हुए रोचक खेल की शुरुआत की.
बच्चे खेल का आनंद लेते हुए काफी खुश हुए. खेल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा पुरस्कृत किया गया. सभी बच्चों के बीच मिठाई बाँट कर उत्साहित किया गया. मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, दिनेश कुमार अकेला, नंदकिशोर बाजपेयी, सुंदर यादव और शंभु विश्वकर्मा शामिल थे.