Motihari, Rajan Dwivedi : मोतिहारी जिला पुलिस पूर्वी चंपारण के अपराधियों के खिलाफ एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में लगातार कारवाई जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण और निवारण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं कांडों के सम्यक अनुसंधान एवं निष्पादन के लिए निरंतर गिरफ्तारियां करते हुए विशेष अभियान में 114 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
इनमें 02 हत्या, 28 मद्यनिषेध तथा 06 हत्या का प्रयास अपराध के आरोपी हैं। बता दें कि मोतिहारी पुलिस ने पिछले माह रिकॉर्ड लगभग 1800 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मोतिहारी पुलिस सर्वदा गुणवत्तापूर्ण गिरफ्तारी के साथ विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के लिए तत्पर है।