Muzaffarpur/Befoteprint: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।यहां कुल 57.9 फीसदी वोट डाले गये।कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान सम्पन्न होने के साथ ही यहां से अपना भाग्य आजमा रहे सभी 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतों की गिनती 8 दिसम्बर को की जाएगी। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
मौक पोल के समय मतदान केन्द्र संख्या 276 एवं 168 में सीयू तथा मतदान केन्द्र संख्या 187,234,106,134 एवं 156 में वीवी पैंट बदले गए और ससमय एक्चुअल मतदान शुरू हुआ। 9 बजे सुबह तक 11 प्रतिशत मतदान हो चुका था।फिर मतदान में तेजी आती गई। इस बार यहां 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाताओं में उत्साह ऐसा कि सुबह में ठंड के बाबजूद वोट डालने के लिए लोग कतार में लगने शुरू हो गये थे। कड़ी सुरक्षा में यहां शाम छह बजे तक वोट डाले गये।
पहले दो घंटे में 11 प्रतिशत, 11 बजे तक 24 प्रतिशत और 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान मतदान हुआ था। वहीं, दोपहर तीन बजे तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि शाम पांच बजे तक कुल 53 फीसदी मतदान हुआ है। कुढ़नी उपचुनाव के दौरान सभी बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदान के बाद इवीएम को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बने वज्रगह में रखा जा रहा है। इवीएम जमा करने को लेकर यहां 20 काउंटर बनाये गये है, ताकि मतदान कर्मियों को परेशानी ना हो।