Kanpur : ‘नाना’ ने कराया अपना दीदार जयघोष से गूंजा नयागंज अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

कानपुर

Bhupendra Singh : कानपुर मेट्रो के लिए उस समय बड़ा क्षण आया, जब मालरोड पर नयागंज स्टेशन के स्थान पर जमीन के अंदर बड़ा सा सुराख करते हुए टनल बोरिंग मशीन बाहर निकली. इसी के साथ चुन्नीगंज- नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन में पहले चरण का काम पूरा हो गया. पूरी तरह से उत्साह में नजर आ रहे यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि चार स्टेशनों के इस फेस को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन क लिए ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन ने 1025 मीटर की दूरी को पूरा कर लिया है. मंगलवार को इसी का ब्रेक थ्रु सेरेमनी आयोजित की गई. इस दौरान थ्रू नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन जमीन के अंदर बड़ा सा सुराख करते हुए जब निकली, तो यहां पर अफसरों और कर्मचारियों ने भारत माता का जयघोष किया. अंडरग्राउंड सेक्शन के पहले फेस का काम सफलतापूर्वक होने पर सभी के चेहरे पर उत्साह नजर आया.

यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार भी काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि मार्च तक अंडरग्राउंड सेक्शन के पहले फेस के चार स्टेशन तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह एक विश्वकीर्तिमान होगा. इतनी तेज काम कहीं पर भी नहीं यह फेस काफी चुनौतीपूर्ण था. गौरतलब हो कि अंडरग्राउंड सेक्शन का बड़ा चौराहा से टीबीएम को डाउन लाइन में उतारा गया था. डाउनलाइन के साथ ही अपलाइन पर ‘तात्या’ टीबीएम भी तेजी से टनल निर्माण काकार्य कर रही है.