पूर्णिया:-06 दिसम्बर(राजेश कुमार झा) शहर के भेंडरों को व्यवस्थित करने लिये नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है.इसके साथ ही शहर के 08 स्थलों को चिन्हित कर उसे नो भेन्डिंग जोन की श्रेणी में रखा गया.इस नो भेन्डिंग जोन में किसी भी तरह का भेन्डिंग नहीं किया जाएगा.बताते चलें कि नगर आयुक्त आरिफ हसन ने भेन्डिंग जोन और नो भेन्डिंग जोन के लिए टाउन भेन्डिंग कमिटी की एक बैठक बुलाई.इस बैठक में स्ट्रीट भेंडरों के लिये भेन्डिंग जोन को विकसित करने सम्बन्धी उठाये गए कदम पर चर्चा की गई.
इसके साथ ही शहर के आर0 एन0 साव चौक,लाइन बाजार,गिरजा चौक,कलेक्टेरियट से नगर निगम क्षेत्र,कटिहार मोड़,गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड,सोनौली चौक एवं नेवालाल चौक के आसपास से लेकर शहर के अन्य प्रमुख स्थानों के आसपास के क्षेत्र को नो भेन्डिंग जोन की श्रेणी में रखा गया है.इन जगहों पर किसी भी तरह की कोई भी भेन्डिंग कार्य नहीं होगा.
दूसरी तरह फर्स्ट फेज में पंचमुखी मंदिर से लेकर रेणु पार्क एवं खुशकीबाग में सभी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक भेन्डिंग जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.इसके साथ ही बांकी जगहों पर भी भविष्य में भेन्डिंग जोन विकसित की जाएगी.बताते चलें कि इन बनने वाले अत्याधुनिक भेन्डिंग जोन में सभी तरह की सुविधाएं के साथ स्वच्छता का पूरा ख्याल भी रखा जाएगा.