Muzaffarpur/Befoteprint : समाहरणालय सभाकक्ष में आज उप विकास आयुक्त आशुतोष द्वेवदी ने स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत किए जा रहेकार्यों की समीक्षा की। समीक्षा क्रम में उन्होने तरल कचरा प्रबंधन हेतु चिन्हित पंचायतों में सामाग्री क्रय किए जाने एवं स समय कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश सभी प्रखंड समन्वयक को दिया।
उप विकास आयुक्त ने प्रख़ड समन्वयक कांटी को कार्य में लापरवाही एवं रैंकिंग सही नहीं रहने के कारण कार्य में सुधार लाने तथा एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति का निर्देश दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के कार्यों के संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा पी पी टी के माध्यम से सभी प्रखंड समन्वयक एवं बीडीओ को प्रशिक्षण दिया गया। ई ग्राम स्वराज के वेब पोर्टल पर सभी ग्राम पंचायतों का स्व मूल्यांकन कराया जाना है।31 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया है।
पोर्टल पर एंट्री भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बेहतर कार्य करने वाले पंचायतों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इसके अतिरिक्त आवास योजना,आधार सीडिंग का भी समीक्षा हुई।मौके पर प्रभारी डीआरडीए निदेशक शहला मुस्तफा, डीपीआरओ पंचायत,डीपीआरओ जनसंपर्क सभी बीडीओ जिला समन्वयक रंजीत कुमार साह,जिला सलाहकार विनय आदि उपस्थित थे