PATNA : नफरत के भाव को हटाकर, भ्रष्टाचारमुक्त बिहार बनाएं, भाजपा सहयोग को तैयार : विजय कुमार सिन्हा

पटना

-प्रतिपक्ष के नेता ने पूछा सवाल, न्याय के साथ विकास की बात करते हैं, तो क्यों लटका रहे नियुक्ति का मामला

DESK : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को बिहार के सत्ता पक्ष को साफ लहजे में संदेश दिया कि नफरत के भाव को हटाकर भ्रष्टाचारमुक्त बिहार बनाएं भाजपा सहयोग करने को तैयार है। विपक्ष के नेता ने हालांकि नीतीश कुमार की चुप्पी पर चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्ष सजग है और आपका मौन को भी तोड़ेगा। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में आए लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सीतामढ़ी से आई एक महिला डीलर ने शिकायत की कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है तथा लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

उन्होंने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली और पीड़िता को आश्वासन दिया कि यह मामला वे सदन उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सी टी ई टी और बी टी ई टी नियोजन को लेकर अब तक सरकार टालमटोल कर रही है, जबकि सदन में वर्तमान शिक्षा मंत्री उस समय बतौर विधायक ने इससे संबंधित प्रश्न पूछा था। उन्होंने कहा कि उस समय के शिक्षा मंत्री जो आज वित्त मंत्री है वे उस समय सदन में नियुक्ति का आश्वासन दिया था, अब सरकार नियुक्ति से भाग रही है।

उन्होंने बी पी एस सी के जरिए सहायक अभियंता को लेकर 305 पदों की नियुक्ति के भी नहीं किए जाने की शिकायत मिलने पर कहा कि आखिर नियुक्ति क्यों लटकाया जा रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कही नौकरी के लिए जमीन लिखवाने की बात तो नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि उस समय में भी आप ही मुख्यमंत्री थे और आज भी आप की ही सरकार है। अगर आश्वासन के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही तो आप पर कौन भरोसा करेगा।

उन्होंने एक शिकायतकर्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में जहानाबाद की एक महिला और उसकी बेटी आई और कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी और धमकी दिए जाने के डर से बेटी स्कूल जाना तक बंद कर दिया तथा गांव से पलायन कर गए। इस संबंध में विपक्ष के नेता ने पुलिस अधीक्षक से बात कर असामाजिक तत्वों पर कारवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अगर मां बेटी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही सरकार की होगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के अध्यक्ष बनने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के कहे जाने पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है। श्री सिन्हा ने हालांकि उन्हें शुभकामना देते हुए उन्हें सलाह देते हुए कहा कि वे भष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडे ।