Patna, Ajit : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दर्जनों सदस्य ने बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम से मुलाकात की और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया। बतातें चलें कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़ी हुई एक फाइल श्रम संसाधन विभाग के आयुक्त के पास लंबित है जिस पर उचित निर्णय लेने के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम से मुलाकात की। मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही विभागीय आयुक्त से इस संदर्भ में बात करेंगे।
इस मामले की गंभीरता पर विचार करते हुए उचित निर्णय लेने पत्रकार से जुड़ी हुई अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द हल कर दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से 2 दिनों का समय लिया है और कहा है कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़ी हुई फाइल का निपटारा हो जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के संगठन प्रभारी सह प्रभारी अध्यक्ष आलोक कुमार, महासचिव मुकुंद कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सयुक्त सचिव अजीत कुमार, पटना जिला महासचिव प्रेम कुमार, बालकृष्ण, संतोष कुमार, सोनू किशन, रामपाल सिंह, राकेश दुबे, गणेश कुमार, सुनील कुमार सहित कई पत्रकार शामिल थे।