Kudhani By-poll Counting : कुढ़नी में 11वें राउंड में भी जेडीयू आगे, बीजेपी हुई पीछे

मुजफ्फरपुर

DESK : कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। आरडीएस कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 टेबल बनाए गए हैं। 23 राउंड तक गिनती होगी। संभावना है की 17 राउंड के बाद जीत-हार का अंतर स्पष्ट हो जाएगा। कुढ़नी विधान सभा सीट पर 11वें राउंड के वोटों की गिनती हो पूरी हो चुकी है। जेडीयू फिलहाल 1176 वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी पीछे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

BJP 39265
JDU 40441
VIP 3375
AIMIM 1770
NOTA 2268