Ajeet : तेजस्वी यादव गुरुवार की रात सिंगापुर से वापस लौटे थे। इस दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे फ्लाइट में जानकारी मिली है। इस हार में ज्यादा वोट का फासला नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी को बोलने दीजिये। लेकिन उन्हें चिंता होनी चाहिए कि सिर्फ कुढ़नी के रिजल्ट से वे कुछ भी डिसाइड नहीं कर सकते हैं। मोकामा के चुनाव में तो उन्होंने एक शब्द नहीं बोला था।
कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू की हार के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है। ये हार कोई बड़ी हार नहीं है। हम इस बार बहुत कम मार्जिन से पीछे रह गए। गोपालगंज में भी काफी कम मार्जिन से हार मिली थी। हमें देखना पड़ेगा कि कहां कमी रह गई है।
आपको बता दें, कल कुढ़नी उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमाया था। बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया, जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे। केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं।