DESK : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू को हार का सामना करना पड़ा। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3249 वोटों से पराजित कर दिया। इस सीट पर चुनाव प्रचार प्रासर के लिए सीएम नीतीश के तेजस्वी भी मैदान में उतरे थे। महागठबंधन की सात पार्टी भी मिलकर बीजेपी को हरा नहीं सकी। इस बीच सीएम नीतीश ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव की भारी जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की जीत पर भी बधाई दी है।
सीएम नीतीश ने डिंपल यादव की जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘लोकसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव की भारी जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को भी बधाई एवं शुभकामनाएं।
दूसरी ओर सीएम नीतीश ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हालांकि सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव और गुजरात में बीजेपी की जीत पर किसी प्रकार की शुभकामनाएं या प्रतिक्रिया नहीं दी है।