Ajeet : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शिक्षा विभाग में भी जल्द ही परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि, राज्य सरकार जल्द ही पिछले पांच सालों से एक ही जगह अड्डा जमाए अफसरों को तबादला करने जा रही है। इसको लेकर तत्काल मंत्री सेल को यह जानकारी देने को कहा गया कि कौन से अफसर पिछले पांच सालों से एक ही जगह पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा उन्होंने राज्य के अंदर सातवें चरण के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि, सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति अगले दो से तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह नियुक्ति पूरी तरह साफ सुथरे सिस्टम से कराया जाएगा।
विभाग के तरफ से शिक्षक नियोजन को पारदर्शी बनाने के प्रयास किया जा रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, राज्य के अंदर सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति का पैटर्न प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की भांति होगी। शिक्षकों की ये नियुक्तियां विशेष वेतन पर करने पर विचार किया जा रहा है।