बच्चों में बुनियादी साक्षरता में वृद्धि के लिए डीएम ने किया ऐप का हुआ शुभारम्भ

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint : आकांक्षी जिला कार्यक्रम, मुजफ्फरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की बुनियादी साक्षरता ज्ञान को बढ़ाने हेतु निपुन भारत मिशन अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा गूगल रीड एलौंग ऐप का शुभारंभ किया गया।यह जो बच्चों को स्वयं पढ़ने और सीखने में मदद करेगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,बाल विकास, डीपीओ स्थापना, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सरैयागंज आदि उपस्थित थे।

ऐप के शुभारंभ में मध्य विद्यालय सरैयागंज के कक्षा 5 के छात्र – छात्रा उपस्थित रहे साथ ही जिलाधिकारी ने इस ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ऐप के माध्यम से बच्चे हिंदी की कहानियां पढ़े।

बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से 8 प्रकार की भाषाएं सीखी जा सकती है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, एवं तेलुगु, शामिल है, साथ ही ऐप में प्रत्येक भाषा में 1000 से भी ज्यादा कहानियां उपलब्ध हैं एवं सभी कहानियों को 4 लेवल में बांटा गया है अर्थात लेवल 1 अक्षर ज्ञान, लेवल-2 शब्द ज्ञान, लेवल 3 वाक्य ज्ञान एवं लेवल 4 कहानी है।