Kanpur : भारतीय जूनियर टीम में चयनित होने पर केसीए ने अर्चना को किया सम्मानित

कानपुर

Bhupendra Singh :- भारतीय महिला क्रिकेट की जूनियर टीम (अण्डर-19 ) में अर्चना देवी के चयनित किए जाने पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें सम्मान देकर नवाजा | अर्चना 13 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में प्रारम्भ हो रहे विश्वकप से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। अर्चना ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगभग 6 वर्षों तक कठिन एवं गहन प्रशिक्षण अपने कोच की देखरेख में प्राप्त किया।

अर्चना पिछले 4 वर्षो से लगातार उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम (अण्डर – 19 ) में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करते हुये भारतीय टीम में स्थान बनाने में सफल रही । वह 1 सप्ताह बाद बी०सी०सी०आई० द्वारा आयोजित टीम कैम्प में शामिल होने के लिये कानपुर से रवाना होगी।

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा अण्डर-19 महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में अपना स्थान बनाने वाली अर्चना देवी एवं उनको प्रशिक्षित करने वाले कोच कपिल पाण्डे का सम्मान डा०संजय कपूर (चेयरमैन के०सी०ए०) ने स्मृति चिन्ह देकर स्थानीय गैंजेस क्लब में भव्य तरीके से किया ।

अर्चना की इस उपलब्धि पर एसोसियेशन के चेयरमैन डा० संजय कपूर, एस०एन० सिंह,, आशीष सचान, अरविन्द सिंह, अरूण अवस्थी, रीता डे, कपिल पाण्डेय, एवं दिनेश कटियार ने खुशी का इजहार किया है।