पूर्णिया:-11 दिसम्बर(राजेश कुमार झा) नये साल के आते ही शराब तस्कर पूरी तरह एक्टिव हो चुके है.खुपिया रिपोर्ट की माने तो नए साल में भारी मात्रा में शराब लाने की फिराक में है शराब तस्कर.जिसको देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है.जिले के दालकोला चेकपोस्ट से लेकर सभी इंट्री पॉइंट पर मधनिषेध,परिवहन और पुलिस विभाग पूरी तरह चौकन्ने हो चुकी है.VIP हो या VVIP सभी गाड़ियों की होगी स्क्रीनिंग. छोटी हो या बड़ी बिना जांच किये किसी भी गाड़ियों को नहीं छोड़ा जाएगा.
बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. इसको लेकर बिहार सरकार ने सभी जिलों को खास हिदायत दे रखी है.जिससे बिहार के सभी जिलों के इंट्री पॉइंट में खास इंतजाम करने के निर्देश दिये है. गौरतलब है कि नये साल में बिहार में शराब की बहुत अधिक खपत की वजह से शराब माफियाओं की नजर बिहार में है.शराब माफिया हर हाल में शराब लाने की फिराक में रहेंगे.
बताते चलें कि नये साल में सिर्फ पूर्णिया जिले में करोड़ो रूपये की शराब का कारोबार होता है. सूत्रों की माने तो शराबबंदी के बाद बिहार में ऊंचे दामों में शराब को बेचने का काम हो रहा है.जिले के लगभग सभी पंचायतों में खुल जाती है देशी शराब की भट्टियाँ. अब देखना ये है कि शराब माफियाओं को रोकने में कितना कारगर साबित होता है जिला प्रशासन.