चंपारण : पतिलार में आगामी 18 फरवरी 23 को होने वाली शिव विवाह तथा कन्याओं की सामूहिक विवाह को लेकर किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम, हर हर महादेव के लगे नारे

बगहा

Bagaha/JP Srivastava: पश्चिम चंपारण के बगहा 1 प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित शिव मंदिर मठ परिसर में आगामी शिव विवाह के अवसर पर सामूहिक विवाह उत्सव की सफलता को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डा. अभिषेक मिश्र के अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक की आयोजन किया गया। बैठक के बाद इस मंदिर परिसर में दर्जनों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्वान पंडितो के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान डा. अभिषेक मिश्र ने बताया की इस मंदिर परिसर में शिव विवाह महोत्सव के अवसर पर चार वर्षो से सामूहिक गरीब कन्याओं की विवाह किया जा रहा है।

जिससे गरीब मजदूरों और निसहाय परिवार जिनके यहां शादी के आयोजन को लेकर दिक्कत है। वैसे लोगो की बेटियों को लेकर पुरा गांव और समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे है। शिव विवाह व सामूहिक कन्या विवाह 18 फरवरी 2023 को होना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं है। और बदलते परिवेश में बिटिया नए नए कृतिमान स्थापित कर रही है। और समाज सहित परिवार और देश का मान बढ़ा रही है।

गरीब बेटियों की सामूहिक रूप से शादी के लिए पतिलार समेत आसपास के लोग खड़ा है। बेटियां अब किसी के लिए अभिशाप और बोझ नहीं ही। पूजा कमेटी के कन्या विवाह का आयोजन फलाहारी बाबा के नेतृत्व में होगा। इस अवसर पर आचार्य चंद्रभूषण तिवारी, अशोक राव, अभय उपाध्याय, कृष्णा पासवान, मोतिलाल राम, योगेंद्र महतो, संजय राव, नीतेश कुमार, मदन शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।