-शिक्षकों में मचा हड़कंप, डीएम को आवेदन देकर लगाई थी न्याय की गुहार
Rabindra Nath Bhaiya: जिले के सदर प्रखंड प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका रिजू कुमारी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है। सदर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने आंती पंचायत के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव को यह आदेश दिया है। शिक्षिका पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लेने का आरोप है। बता दें कि आंती गांव के निशु कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
इसके आलोक में जांच कर फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया। टीईटी प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया था कि शिक्षिका रिजू कुमारी पेपर 1 में पास है, जबकि पेपर 2 में पास नहीं है। ऐसे में रिजू कुमारी का नियोजन न्याय संगत नहीं है। फलस्वरूप शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। पंचायत सचिव को दो दिनों के भीतर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है।
जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है आदेश के बाद फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल होने वाले के खिलाफ यह आदेश जारी किया गया है। बता दें कि जिले में फर्जी शिक्षकों पर पैनी नजर रखा जा रहा है और सूचना मिलने पर अधिकारी के द्वारा कारवाई सुनिश्चित की जा रही है। 15 दिन पूर्व भी नालंदा से बिहार शरीफ के रहने वाली एक शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जो लोग फर्जी बहाल हुए हैं। उनके विरूद्ध जांच कर कार्रवाई की जा रही है और एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।