पूर्णिया : स्मैकरों का किंगपिन सीमांचल का कुख्यात तस्कर मो. अजहर उर्फ गुड्डू तकरीबन 20 लाख मूल्य के ब्राउनशुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार…

पूर्णियाँ

पूर्णिया:- 13 दिसम्बर(राजेश कुमार झा) पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅं आमिर जावेद के द्वारा ज़िले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/ अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है.दिए गए निर्देश के आलोक में सुरेंद्र कुमार सरोज,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल जिनके सदस्य पु0अ0नि0 अमित कुमार थानाध्यक्ष कसबा, प्र0पु0अ0नि0 सुष्मिता कुमारी, पु0अ0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही सनोज कुमार,सिपाही दयाशंकर कुमार, सिपाही राजेश कुमार,सिपाही जवाहर पासवान, इंद्रजीत कुमार एवं के नगर थाना के सशस्त्र बल एवं अन्य शामिल थे. दिनांक-12.12.2022 उपरोक्त छापामारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि कसबा थाना अंतर्गत देवधा में एक तस्कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आने वाला है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गठित टीम के द्वारा देवधा चौक के पास वाहनों का चेकिंग आरंभ किया गया.इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा.जिसे संदेह के आधार पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा घेराव करते हुए पकड़ा गया. पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने के पश्चात उन्होंने अपना नाम मो0 अज़हर उर्फ़ गुड्डू पिता-मो0 अख्तर हुसैन साकिन- झिरुआ पुरवारी थाना -सिमराहा जिला-अररिया बताया.

जिसका विधिवत तलाशी लिए जाने पर मोटर साइकिल के हैंडल पर एक लाल रंग के झोला टंगा था.जिसे खोल कर चेक करने पर उस में रखा 440 ग्राम ब्राउन शुगर,एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू,एक तांबे का चम्मच नुमा तार,एक मोबाइल, 100 ग्राम एवं 50 ग्राम का बटखारा,नगद राशि -1,51,940 भारतीय रुपया एवं 500 रुपया का एक नेपाली नोट बरामद किया गया.

पकड़ाए व्यक्ति से ब्राउन शुगर के लाने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि यह माल एखलाक आलम पिता मो0 मुस्लिम साकिन बुढ़िया गोला थाना सरसी जिला पूर्णिया से बेचने के लिए लाए हैं.गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अज़हर उर्फ़ गुड्डू पिता-मो0 अख्तर हुसैन साकिन- झिरुआ पुरवारी थाना -सिमराहा जिला-अररिया के विरुद्ध निम्नलिखित कांड दर्ज हैं.

(1) फारबिसगंज थाना कांड संख्या -1214/2022 दिनांक-16.11.22 धारा-21(b)/8/17(c)18(c) NDPS ACT.
(2) फारबिसगंज (सिमराहा)

विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.