सड़क जाम प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार नीरज कुमार बबलू समेत एनडीए के कई विधायक पहुंचे और परिवार वालों को इंसाफ का भरोसा दिलाया
सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेलगाम भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा : नेता प्रतिपक्ष
प्रॉपर्टी डीलर के घर में गोलीबारी का सीसीटीवी में कई बदमाशों के चेहरे बेनकाब हुए
Phulwari Sharif, Ajit: पटना के फुलवारी शरीफ में प्रॉपर्टी डीलर के घर गोलियों से भून कर तांडव मचाने वाली घटना में मंटू शर्मा और उनके पिता सुधीर शर्मा की मौत हो गई । गोलीबारी में जख्मी मंटू शर्मा की मौत वारदात के रात ही पारस अस्पताल में हो गई थी जबकि दूसरे दिन सुबह में उनके पिता सुधीर कुमार शर्मा की भी मौत हो गई इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।आईजीआईएमएस में पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रशासन ने दोनों शवों को परिवार वालों के हवाले कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने दोनों की लाशों के साथ घर के सामने मुख्य सड़क पटना खगौल को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।
प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में घुसकर मंटू शर्मा उनके पिता और एक भाई संजीव कुमार उर्फ छोटू शर्मा को गोलियों से भून डालने की घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन को पहले से ही यहां हंगामा सड़क जाम की आशंका थी जिसके चलते एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मंटू शर्मा के घर के पास तैनात किया गया था। फुलवारी शरीफ में बीएमपी 16 का इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा। एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ मनीष कुमार सिन्हा फुलवारी शरीफ खगौल जानीपुर बेऊर नौबतपुर समेत कई थानों की पुलिस को वहां मुस्तैद किया गया था।
प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता की हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव बिक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि पारस अस्पताल में पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दिया। नेताओं ने पीड़ित के परिवार वालों को ढाढस बनाते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करवाने और इंसाफ दिलाने की बात कही है। करीब 12:30 बजे दिन से लेकर 5:30 बजे तक पटना खगौल मुख्य मार्ग को दोनों की लाश के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन के दौरान वहां नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू बिधायक संजय सरावगी पवन यादव समेत बीजेपी के कई विधायक पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के परिवार वलों और समर्थकों को आश्वासन दिया है कि सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें अन्यथा बीजेपी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी। इसके बाद लोग शवों को लेकर सड़क से हटे और अंतिम संस्कार में जुटे। प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में लगा सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की गोलीबारी और पूरी घटना कैद हो गई। अपराधी बेखौफ अकड़ हथियार लहराते हुए घर में मौजूद मंटू शर्मा उनके पिता और उनके भाई के साथ मारपीट करते हुए देखा जा रहा है सीसीटीवी फुटेज में मंटू शर्मा के साथ हाथापाई धक्का-मुक्की कभी फुटेज है।
वही परिवार में एक साथ दो लोगों की हत्या की वारदात के बाद रिश्तेदार का आना-जाना लगा रहा पूरे परिवार के लोगों ने रोना पीटना और कोहराम मचा रहा। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना रहा। स्थानीय कॉलोनी वाले और आसपास के मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में वहां जमे रहे हैं जिनकी आंखों में गुस्सा और आक्रोश साफ देखा जा रहा था।
फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता सुधीर शर्मा की हत्या मामले में गोलीबारी करने वालों का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है । एडिशनल एसपी ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा। प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जंगलराज चलाने वालों की सरकार आ गई है, ऐसे में यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में भय और आतंक का माहौल सत्ता के संरक्षण में बनाया जा रहा है।
दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी बेलगाम होकर घर में घुसकर लोगों की हत्या कर दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने के लिए बाध्य करेंगे। उनका यह बिहार में जो गुंडाराज चल रहा है गुंडाराज नहीं चलने दिया जाएगा। आगे कहा की मंटू शर्मा व उनके पिता के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो सदन में बीजेपी के विधायक धरना प्रदर्शन करेंगे। मंटू शर्मा के हत्या के बाद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ भी पारस अस्पताल और मृतक के घर फुलवारीशरीफ पहुंचे विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उन्हें पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी। कहा कि कांग्रेस पार्टी मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाने तक अंतिम दम तक लड़ेंगे।
गौरतलब हो की मंगलवार को रात करीब सवा नौ बजे पटना खगौल मुख्य मार्ग बीएमपी 16 के सामने सबजपुरा कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर बीती रात गोलियों की बौछार कर मंटू शर्मा उनके पिता सुधीर शर्मा और छोटे भाई छोटू शर्मा को गोलियों से भून कर फरार हो गए थे । अपराधियों की गोली छलनी मंटू शर्मा की मौत पारस अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। वही उनके पिता सुधीर शर्मा की भी दूसरे दिन सुबह में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि छोटे भाई छोटू शर्मा का इलाज अभी भी चल रहा है । उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।