Muzaffarpur/Befoteprint : जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र में दूसरे फेज के दौरान शुक्रवार को 8 पंचायतों में होने वाली कचरा प्रबंधन विशनपुर जगदीश पंचायत में बीडीओ सुभद्रा कुमारी मुखिया सुरेश चौधरी ने हरा और नीला डस्टबिन वितरण कर कचरा उठाव करने वाले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ सुभद्रा कुमारी ने कहा कि प्रथम फेज में बोचहा के चार पंचायत में शुरुआत की गई थी। इसके बाद दूसरे फेज में 8 पंचायत में कचरा प्रबंधन की शुरुआत करना है।
इसके तहत विशनपुर जगदीश पंचायत में शुरू किया गया है। जल संरक्षण को लेकर पंचायतों में सोख्ता गड्ढा बनाया जायेगा। बताया गया कि लोग एक में सूखे व दूसरे में गीले कचरे को जमा करेंगे। पंचायत के सभी वार्डों में एक एक रिक्शा भी उपलब्ध कराई गई है।
जो अब हर रोज सुबह घर घर पहुंच सीटी बजाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे अपने डस्टबीन में जमा कचरे को रिक्शा में डालें। पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी ने बताया सभी वार्ड में कचरा उठाव करने के लिए मानव बल की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर जीप सदस्य, ग्रामीण देवव्रत साहनी व अन्य उपस्थित थे।