पूर्णिया:-17 दिसम्बर(राजेश कुमार झा)पहले चरण में हो रहे 6 नगर निकाय मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी मुक्कमल कर ली है.सुरक्षाबलों ने 6 नगर निकाय के 207 बूथों को आज से अपने कब्जे में ले लिया है.चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए है.
तीसरी आंख की निगहबानी में कल होगा मतदान.बताते चलें की पूर्णिया में पहले चरण में 6 नगर निकाय में मतदान होना है.जिसमे तकरीबन 1.35 लाख मतदाता 207 बूथों में अपना मतदान करेंगे.जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका सह जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बिफोरप्रिन्ट मीडिया से बात करते हुए बताया कि मतदाताओं को निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी व्यवस्था कर दी गई है.
अगले 24 घण्टे सभी पदाधिकारी मॉनिटरिंग में रहेंगे.किसी भी तरह की कोई भी कमी या दिक्कत महसूस तो तुरंत सूचना दें.बताते चले कि कल नप बनमनखी,नप कसबा,नपं धमदाहा,नपं मीरगंज,नपं रुपौली एवं नपं भवानीपुर नगर निकाय के 207 बूथों पर 1.35 लाख मतदाता अपना मतदान करेंगे.