बगहा में पटना से पहुंची मेडिकल टीम, मझौवा, बसवरिया पंचायत के 200 घरों में किया गया दिव्यांगो का सर्वे

बगहा

Bagaha/JP Srivastava: बगहा 1 प्रखंड के मझौवा पंचायत व बसवरिया पंचायत में शनिवार को राज्य स्तरीय मेडिकल टीम ने पहुंचकर दिव्यांगों की जांच किया तथा जांच के दौरान दिव्यांगों की संख्या तथा सैंपल विभाग को भेजेगी। टीम में शामिल पटना से पहुंचे डॉक्टर भीपी राय, डॉक्टर सुनील झा समेत जिला से आधा दर्जन डाक्टरों ने प्रसौनीं में सर्वे किया। इस दौरान मझौवा, प्रसौनी तथा बसवरिया गांव के 200 घरों में बारी-बारी से पहुंच विकलांगों का सर्वे किया।

इस दौरान पटना से पहुंचे डॉ भी पी राय ने बताया कि 100 व्यक्तियों पर 6 विकलांग का रेशियो है। इसके अनुपात माझौवा, प्रसौनी तथा बसावरिया में कम पाया गया है। बताया कि अभी तक पोलियो से दो उम्र दराज व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। जबकि कुछ लोग बिजली सड़क दुर्घटना एवं एक को गोली लगने से विकलांग हुआ है।

भिपी राय ने बताया कि टोटल 8 विकलांगों की चिन्हित किया गया है जिसे सभी का सैंपल पटना भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि सितंबर में आयोजित शिविर में 56 लोगों में दिव्यांगता की पुष्टि हुई थी। प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया था अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर अभिलंब कारणों का जायजा लेने की बात कही गई थी। इन सभी गांवों में टीम द्वारा भ्रमण करने पर लोगों में उम्मीद जगी है।