Buxar, Before print: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में माह सितंबर 2022 तिमाही का जिला स्तरीय समन्वयक समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई.जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के 9 बैंकों के समन्वयक से सीडी रेशों के बारे में जानकारी ली गई। इन बैंकों का सीडी रेशों 40% से कम है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा इन बैंकों की समीक्षा की गई।जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, कैनारा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक है। इन बैंकों के समन्वयक ने जिला पदाधिकारी को आश्वासन दिया है कि दिसंबर तिमाही की बैठक में इनका सीडी रेश्यो बढ़ेगा।
इन बैंकों के द्वारा बीते 2 माह में किए गए आंकड़ा प्रस्तुत किया गया ।दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को नगर भवन बक्सर में पीएमईजीपी से संबंधित एक ऋण कैंप लगाया जा रहा है।जिला पदाधिकारी द्वारा इस ऋण कैंप में सभी बैंकों के समन्वयक को हिस्सा लेने हेतु कहा है तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर को निर्देश दिया गया है कि इस ऋण शिविर का प्रचार प्रसार समाचार पत्र के माध्यम से हो।जिले में पीएमईजीपी के तहत 130 के लक्ष्य के विरुद्ध बैंकों के द्वारा कुल 115 आवेदन की स्वीकृति की गई है।
इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा सभी बैंकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि वे सभी स्वीकृत आवेदन को जल्द से जल्द वित्त पोषित कराएं। अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी बैंक को के समन्वयक से सर्टिफिकेट केस के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि सभी बैंक बड़े सर्टिफिकेट केस का डाटा प्रस्तुत करेंगे जिससे सर्टिफिकेट केस से संबंधित ऋण धार को पर वसूली हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके।