Sasaram : सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है

सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh: नगर निकाय चुनाव को लेकर के दो नगर परिषद और नगर पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान रविवार को चल रहा है। जहां पर नोखा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसपी आशीष भारती, एसडीओ मनोज कुमार, सीओ सुमन कुमार द्वारा किया गया। यहां पर मोबाइल गस्ति दल भी मौजूद रहे। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस बल उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एसपी आशीष भारती ने मतदान केंद्र संख्या 24, मॉडल मतदान केंद्र 25 ,चलंत मतदान केंद्र मतदान केंद्र संख्या 12 ,का निरीक्षण किया। जहां पर के जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईबीएम न खुलने की शिकायत की मिली जहां पर के ठीक कर दिया गया है।

एसपी आशीष भारती ने मतदान केंद्रों पर जाकर के सभी पोलिंग एजेंटों की जांच की। और मजिस्टेट से कहा कि कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी सूचना दिया जाए। पेट्रोलिंग जानकारी ले थानाध्यक्ष उमेश कुमार से विधि व्यवस्था को लेकर कई बातों पर चर्चा किया।

पहली बार बोकस बोटिंग रोकने के लिए एप्स का प्रयोग किया गया। पहली बार फर्जी मतदाता को रोकने के लिए विशेष एप्स का उपयोग किया गया। पहचान पत्र के माध्यम मतदाता का फोटो ऐप्स में लिया गया। उसके बाद ही मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए जाने की अनुमति दी गई। मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाता पहुंचे। जैसे जिस दिन चढ़ने लगा वैसे मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे।