DESK : बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 80 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस मामले में चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा इसको लेकर मुआबजा की मांग कर रही है। इसी कड़ी में आज जेडीयू के संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “कोई यदि बम बनाने का काम कर रहा है और विस्पोट हो जाए और उसमें बहुत से लोगों की मौत हो जाए तो उसके लिए सरकार तो जिम्मेदार नहीं हो सकती है न”। हालांकि, कुशवाहा ने यह पूरी बात एक उदाहरण के रूप में कहा। लेकिन, इस दौरान उनसे जो सवाल किया गया था वह छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत से जुड़ा हुआ था।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष का सिर्फ और सिर्फ यह काम नहीं रह गया है कि सिर्फ विरोध के लिए वो विरोध करें। उनको समझना चाहिए की किस बात पर विरोध करना है और किस बात पार विरोध नहीं करना है। लेकिन,आज जिस तरह से विपक्ष के लोग कर रह हैं व कहीं से भी उचित नहीं है। वहीं, विपक्ष के नाता को वक्तिगत कोई भी बात नहीं कहनी चाहिए। मैं बिहार विधानसभा और परिषद दोनों के नेता विपक्ष यानि विजय कुमार सिन्हा को साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि कोई भी बात व्यक्तिगत रूप से नहीं कहें।
बतातें चलें कि छपरा में जहरीली शराब से कारण अबतक 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी कई लोग अलग-अलग जगह अस्पतालों में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं , इस पूरे घटनाकांड को लेकर विपक्ष सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री साफ़ तौर पर कह चुके हैं जो पीएगा वो मरेगा किसी को कोई मुयाबजा नहीं मिलेगा।