चंपारण के लोगों की स्वास्थ्य सेवा में मोतिहारी रेडक्रास के साथ पारस हास्पिटल सदैव तत्पर : डॉ सुहास आराध्य

मोतिहारी

Motihari/Rajan Dwivedi : चंपारण में पारस हॉस्पिटल पटना अपनी चिकित्सीय सुविधाओं को रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी,पूर्वी चंपारण के साथ मिलकर आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में तत्पर है और रहेगी। साथ ही आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों को समय-समय पर चंपारण की जनता को मुफ्त बेहतर चिकित्सीय सेवा देने के लिए भेजती रहेगी। उक्त बातें पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल पटना के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सुहास आराध्य ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं पारस हॉस्पिटल तथा रोटरी क्लब मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए देश के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार ने कहा चंपारण के लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए पारस हॉस्पिटल एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी तत्पर है और रेड क्रॉस भवन में आज के चिकित्सीय शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा बाजपेई, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अदनान और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपू एवं डॉक्टर ओम प्रकाश की सेवा चंपारण की जनता को प्राप्त होगी। उपरोक्त डॉक्टरों ने स्थानीय चिकित्सकों के सहयोग से लगभग ढाई सौ ढाई सौ से ज्यादा मरीजों का जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।

शिविर में आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्व से भी प्रत्येक माह में जांच शिविर का काम मरीजों का मुफ्त इलाज मुफ्त दवा वितरण इत्यादि करते आ रही है और पारस अस्पताल के सहयोग से हृदय रोग, कैंसर रोग मूत्र रोग , किडनी रोग इत्यादि का विशेषज्ञों के द्वारा चिकित्सीय जांच परामर्श यहां के लोगों को लाभ मिलेगा और पारस के डॉक्टर पूर्व की भांति प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार भारतीय बुधवार को दोपहर 1:00 से 3:00 तक आकर अपनी सेवा मुफ्त परामर्श का देते रहेंगे।

आज रेड क्रॉस भवन के सभागार में पारस एच एम आर आई हॉस्पिटल पटना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के संयुक्त तत्वधान में फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग एवं आपदा प्रबंधन के समय आपदा की स्थिति में ट्रेनिंग आपदा की स्थिति में किस तरह से आपदा से निपटा जाए उसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पटना पारस अस्पताल और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पटना के मास्टर ट्रेनर लगभग 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के उपरांत उनको सर्टिफिकेट देते हुए पारस के डायरेक्टर डॉ सुभाष राधे ने कहा कि भविष्य में रेडक्रॉस के साथ मिलकर बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने की ट्रेनिंग वालंटियर को दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी चंपारण के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार कहां चंपारण के लोगों की सेवा के लिए रेड क्रॉस प्रतिबद्ध है और हम चंपारण के लोगों को आपदा से कैसे कम हानि हो और आम लोगों को कैसे मुफ्त चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हो इसके लिए तत्पर हैं।

हमारा ब्लड सेपरेटर कंपोनेंट यूनिट लग गया है बहुत जल्द हम लोग जनता की सेवा में ब्लड कंपोनेंट की सेवा को शुरू कर देंगे। आज के शिविर में डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर सुबोध कुमार, डॉ सौरव सिंह, डॉ सुनीता सिंह, डॉ रम्भा पांडे सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ पुष्पा किशोर, कोषाध्यक्ष महेश सिन्हा, संजय जयसवाल, भारत विकास परिषद की नवजीवन शाखा सचिव पुतुल रानी तथा भारत विकास परिषद के अन्य शाखाओं के पदाधिकारी डॉक्टर एसएन पटेल राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब के मोतिहारी के सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।