Muzaffarpur/Befoteprint. जिले मे नगर परिषद साहेबगंज समेत 6 नगर पंचायत पंचायतों का चुनाव आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। नगर परिषद साहेबगंज सहित नगर पंचायत सकरा, नगर पंचायत मीनापुर, नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी,नगर पंचायत बरूराज एवं नगर पंचायत सरैया के लिए मतदान कराया गया है। शाम 5 बजे तक औसत 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बरुराज नगर पंचायत के वार्ड संख्या9 में एक प्रत्याशी के कल रात आकस्मिक निधन हो जाने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया।यहां 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर परिषद साहेबगंज में कुल वाडो की संख्या 26, कुल मतदान केन्द्र 45 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 30454 है। यहां63.72 प्रतिशत मतदान हुआ।नगर पंचायत, सकरा में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 9558 है। यहां65.03 प्रतिशत वोट डाले गए।
नगर पंचायत, तुर्की कुढ़नी में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 9092 है। यहां 61.92 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। नगर पंचायत, सरैया में कुल वाडो की संख्या 12, कुल मतदान केन्द्र 18 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 12078 है। यहां 69.15 मतदाताओं ने वोट डाले।
नगर पंचायत, मीनापुर में कुल वाडो की संख्या 18, कुल मतदान केन्द्र 27 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 18349 है ।यहां69.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा।