R Kaushalenadra : जिले के 4 नगर परिषद समेत 1 नगर पंचायत के लिए हुए प्रथम चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया इस आशय की जानकारी जिलाधकारी योगेंद्र संध्या 6:00 बजे सिंह के हवाले से के उपरांत समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत एवं अपर समाहर्ता समस्तीपुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता मैं दी गई।
नगर परिषद ताजपुर, नगर परिषद रोसरा, नगर परिषद दलसिंहसराय, नगर परिषद पटोरी एवं नगर पंचायत सरायरंजन के कुल 130 वार्डों में 231 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान की प्रक्रिया में मतदाताओं ने भाग लिया।
सभी पांच नगर निकायों में कुल 1,62,722 मतदाता है, जिसमें 86,125 पुरुष एवं 76,596 महिलाएं है। प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि मतदान का प्रतिशत नगर परिषद ताजपुर क के लिए हुए मतदान में 59.56, नगर परिषद रोसरा का 64.12, नगर परिषद दलसिंहसराय का 53.37, नगर परिषद पटोरी का 59.40 एवं नगर पंचायत सरायरंजन का 56.70 रहा।
प्रथम चरण के मतों की गिनती दिनांक 20 दिसंबर 2022 को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित काउंटिंग हाल में पूर्वाहन 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। यहां यह बताते चलें कि नगर निकाय के दूसरे चरण में समस्तीपुर नगर निगम का चुनाव आगामी 28 दिसंबर को होगा।