फुलवारी शरीफ,अजीत। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ एवं संपतचक मैं नगर परिषद के चुनाव में कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं है दोनों नगर परिषद इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो चुका है। फुलवारी में इस बार मतदान का प्रतिशत में इजाफा हुआ है। पटना के संपतचक में 4 पंचायतों को जोड़कर एक 31 वार्ड का नगरपरिषद बनाया गया है। संपतचक के 7 पंचायतों में 4 पंचायतों को जोड़कर संपतचक नगर परिषद बनाए जाने के सरकार के फैसले को मतदाताओं ने नगर परिषद के चुनाव में बढ़-चढ़कर अपना मतदान करके सही करार दिया है। संपातचक का पहला नगर परिषद का चुनाव में 68% तक मतदान होने की खबर है।
वही फुलवारी शरीफ नगर परिषद चुनाव में भी इस बार 51% मतदान हुआ है। इसकी जानकारी फुलवारीशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं संपतचक नगर परिषद चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी रियाज अहमद ने दी। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पटना सदर एसडीएम सिटी एसपी एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम लगातार नगर परिषद चुनाव क्षेत्र में गस करते रहे जिससे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सका। संपतचक में सुबह से ही मतदान का प्रतिशत तेजी से ऊपर बढ़ता रहा और दिन के 11 : 30 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका था । दोपहर बाद यहां 3:00 बजे मतदान का प्रतिशत 45 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
फुलवारी शरीफ नगर परिषद चुनाव में सुबह नौ बजे तक 2.58 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और दोपहर बाद फुलवारी शरीफ में 3:00 बजे तक 43% मतदान हो चुका था। नगर परिषद चुनाव में फुलवारी शरीफ और संपतचक के लिए पहली बार हो रहे नगर परिषद चुनाव के दौरान ठंड का असर भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया सुबह-सुबह ठंड में भी मतदाता अपने-अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए घरों से निकल गए हालांकि शहरी इलाके में सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम रही ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े हो गए।
फुलवारी शरीफ नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 16 का मतदान केंद्र उर्दू प्राथमिक विद्यालय नहर पर में मतदान करने आई महिलाओं और पुरुषों में सबसे ज्यादा वोगस वोटरों के चलते मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़े। सैयद अहमद शरीफ ने बताया कि उनकी पत्नी जब मतदान करने पहुंची तो पता चला कि उनका वोट पहले ही डाल दिया गया है।फुलवारी शरीफ में अधिकांश वार्ड में ऐसी शिकायतें देखने को मिली जिनके बारे में मतदाताओं का साफ कहना था कि उनका वार्ड कहीं और है और उनका नाम वोटर लिस्ट में दूसरे वार्ड में डाला हुआ है।पहली बार चुनाव में मतदान करके अपने नेता को चुनेंगे।
नगर निकाय चुनाव में अपना पहला बार मतदान करने आए युवक युवतियों में नई निकाय चुनाव हमें अपने मन पसंदीदा नेता के सरकार चुनने का जुनून और जोश देखते ही बन रहा था। संपतचक में पहली बार नगर परिषद का चुनाव मैं ग्रामीण इलाकों की महिलाओं का लंबी लंबी कतार मतदान के प्रति उनके रुझान और उत्साह को दर्शा रहा था जबकि फुलवारी शरीफ में नगर परिषद चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाला फुलवारी शरीफ में मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है। यहां कुल 72000 मतदाताओं में 40000 अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता हैं जबकि 32000 दूसरे समुदाय के मतदाता हैं।अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं का मतदान के प्रति उनका रुझान उनके उत्साह का श्रेय मतदान के महत्व के प्रति गहन जागरूकता को दिया जा रहा है।
वहीं संपतचक के बैरिया करणपुरा इलाहीबाग भोगीपुर मनोहरपुर कछुआरा शाहपुर ब्रह्मपुर सोहगी एवम फुलवारी शरीफ नगर परिषद के रानीपुर बरहमपुर राष्ट्रीय गंज बिरला कॉलोनी पेठिया बाजार समेत कई इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।पारंपरिक रूप से पर्व त्यौहार व शादी विवाह के माहौल के तरह तरह से सज धज कर महिलाएं मतदान करने पहुंची संपतचक में महिलाओं ने कहा पहले वह लोग मुखिया जी चुनते थे अब वार्ड पार्षद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनने के लिए मतदान करने आई है। उधर नया टोला, ईसापुर ,मिल्कियाना लाल मियां की दरगाह,संगी मस्जिद,मिल्लत कॉलोनी, हारून नगर महतवाना ,मिनहाज नगर , नहरपूरा चौराहा सैयदाना ,कचहरी मौहल्ला समेत आसपास के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में महिलाओं का उत्साह ऐसा था कि कई बार वे अपने पुरुष समकक्षों को पछाड़ती नजर आईं। वे ज्यादातर पारंपरिक बुर्का (हिजाब) पहनकर या स्कार्फ लपेटे हुए मतदान करने पहुंची ।