Buxar, Before Print : शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच रांची और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया।शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में कनक सिंह मौजूद रहे। मैच के शुरुआत में मुख्य अतिथियों ने दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान के साथ मैच का उद्घाटन किया। पहले बल्लेबाजी करती हुई मुजफ्फरपुर की टीम ने पूरे 21 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुजफ्फरपुर की तरफ से शारदुल त्रिपाठी ने 48 रन का स्कोर किया। रांची की तरफ से अविनाश ने चार और गौरव व रोहित ने तीन विकेट चटकाया। रनों का पीछा करने उतरी रांची की टीम बीसवें ओवर में ही 87 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। रांची की तरफ से यमुना ने 31 रन बनाया।
मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक ने चार और अमरेंद्र ने तीन विकेट चटकाया। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार रहे। मैच अंपायर के रूप में राजीव कमल मिश्रा और वेद प्रकाश रहे। मैच में स्कोरर के रूप में चेतन और सतीश जायसवाल रहे।