कल होगी केएलएस कॉलेज में वोटों की गिनती, प्रत्याशी वोट का लगा रहे हैं हिसाब-किताब

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के तीन शहरी निकायों में रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब जीत-हार की चर्चाएं तेज हो गई है। खास कर मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर कौन काबिज होता है, इस पर लोगों की निगाहें टिक गई है। मंगलवार को मतगणना है, दोपहर तक रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत हार का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

किस बूथ पर किसे कितना वोट मिला होगा, इसका जोड़ घटाव कर रहे हैं। कई उम्मीदवार और उनके समर्थक सोमवार को मोहल्ले में घूम कर लोगों से वोटिंग का फीड बैक लेते नजर आए। बता दें कि जिले के नवादा और वारिसलीगंज नगर परिषद तथा रजौली नगर पंचायत के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

तीन शहरी निकायों में वार्डों के प्रत्याशी भी जीत-हार के समीकरण जुटाने में व्यस्त हैं। फिलहाल समर्थकों से प्राप्त समीकरण के आधार पर सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद किसे मिला, यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा। मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। केएलएस कॉलेज में वोटों की गिनती कराई जाएगी। इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।