पुलिस ने चार युवकों को हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के पास हथियार व गोली के साथ चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर पुलिस को जानकारी मिली कि चार युवक हथियार व गोली लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने नथनपुरा गांव के समीप चारों युवक को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. चारों युवकों को पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया। गिरफ्तार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले के अनिल मांझी का पुत्र शनि मांझी, परवल मांझी का पुत्र सनी कुमार, कादिरगंज थाना क्षेत्र के आती गांव के रामदेव मांझी का पुत्र रोशन कुमार, स्वर्गीय गिरजा राजवंशी का पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी है।

गिरफ्तार युवकों ने बताया कि कादिरगंज बाजार से हथियार की खरीदारी किए हैं। हथियार खरीदने का मकसद यह था कि हम लोग हथियार से साथ फोटो शूट करते हैं और सोशल मीडिया पर लगाते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो और वीडियो लगाने का शौक युवाओं में बढ़ गया है। चारों युवकों से पुलिस के द्वारा विशेष पूछताछ की जा रही है।

पुलिस चारों युवक को नगर थाना लेकर पहुँची है। इस बावत नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 112 को सूचना मिली थी और सूचना के आलोक में 4 लोगों को पकड़ कर लाया गया है। युवक के पास से हथियार व गोली बरामद किया गया है। विशेष पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा