Kanpur : दयानन्द दीनानाथ कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल एंड एडवेंचरस टूर किया गया आयोजित

कानपुर

Adarsh : दयानन्द दीनानाथ कालेज, इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर नगर द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 के मध्य संस्थान में बीफार्म के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के औद्योगिक एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण हेतु इंडस्ट्रियल एंड एडवेंचरस् टूर आयोजित किया गया जो संस्थान के निदेशक डा० अनुपम कुमार सचान, के नेतृत्व में बद्दी, कुल्लू मनाली, व सोलांग घाटी हिमाचल प्रदेश के लिए निर्धारित किया गया।

इस इंडस्ट्रियल एंड एडवेंचरस् टूर के दौरान छात्र / छात्राओं ने Curetech Skincare Pvt. Ltd, Baddi हिमाचल प्रदेश तथा Nihal Health Care, Baddi हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक प्रशिक्षण हेतु विजिट की तथा औद्योगिक इकाइयों में प्रोडक्ट निर्माण के प्रोसेस को जाना व समझा। इस विजिट के दौरान छात्र / छात्राओं ने औद्योगिक इकाइयों के अधिकारियों से निर्माण प्रोसेस की बारीकियों को समझा। इस इंडस्ट्रियल एंड एडवेंचरस् टूर के दौरान शिक्षको की टीम भी शामिल रही।