Sandeep Singh : पटना जंक्शन पर सोमवार की शाम बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। पटना जंक्शन पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस की टीम तलाशी कर रही है और जांच में जुट गई है। वहीं मौजूद पुलिस अधिकारी ने इस सूचना को अफवाह बताया है। लेकिन उसके बाद भी लगातार सर्च अभियान जारी। उनका कहना है की किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर बम मिलने की सूचना दी थी। फिलहाल जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार जीआरपी को एक कॉल आया था कॉल पर एक व्यक्ति ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी थी। बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चला रहे है। खोजी कुत्ते को भी सर्च अभियान में लगाया गया। हालांकि यहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी फिलहाल यहां सर्च अभियान चल रहा है जो कुछ भी मिलेगा, वह एक बार ही बैठकर आप सभी को बता दिया जाएगा।
पुलिस ने बम मिलने की सूचना को अफवाह बताया है लेकिन उसके बावजूद भी स्टेशनों पर आने वाले ट्रेनों में भी जांच चल रही है। वही पटना जंक्शन के तरफ महावीर मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे की भी जांच चल रही है।