-टुर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच संपन्न. मंगलवार को दुसरा क्वार्टर मैच लखनउ और कलकता टीम के बीच खेला जाएगा
Dumraon, Before Print : शहीद IPS रविकांत सिंह की याद में आयोजित अर्न्त राज्यीय क्रिकेट टुर्नामेंट मैच के दरम्यान दूसरे पुल का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गाजियाबाद की क्रिकेट टीम और हरियाणा की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। गाजियाबाद ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डुमरांव नगर के प्रसिद्ध व अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, डॉ साकार सिंह, डॉ चंद्रशेखर, डॉ सुमित सिंह एवं डॉ मालती श्रीवास्तव ने पंरपरा गत तौर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का उद्घाटन किया।
हरियाणा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एबी ने 67 और नवीन नागर ने 31 रन बनाए। गाजियाबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सरताज ने 3 और रजत ने 2 विकेट चटकाए। हरियाणा ने 25 ओवर की बैटिंग करते हुए नौ विकेट गंवा कर 224 रनों का स्कोर खड़ा किया। 224 रनों का पीछा करने उतरी गाजियाबाद की टीम में बीसवें ओवर में ही 141 रनों पर सिमट गई। गाजियाबाद की तरफ से विनायक ने 41 और अमन ने 38 रन बनाए। हरियाणा की तरफ से भुप्पी ने 3 और गुलशन ने 2 विकेट चटकाए।
इस तरह हरियाणा की टीम ने 83 रन से जीत हासिल कर ली। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार भूपी गुर्जर को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुमित सौरभ द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा मौजूद रहे। मनोज कुमार, अजितेश कुमार और अनिकेत कुमार ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई। सतीश कुमार और चेतन स्कोरर की भूमिका में रहे। कल मंगलवार का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैंच कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाना तय है.