सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक खत्म, इन एजेंडों पर लगी मुहर, पढ़िए

पटना

DESK : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय में चल रही कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है। बैठक में कुल 14 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार विशेष सर्वेक्षण मानदेय आधारित संविधान नियोजन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है।

वही लोक वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र के स्थान पर बिहार के लिए बिहार लोक वित्त एवं नीति संस्थान की स्थापना के संबंध में भी स्वीकृति दी गई है। साथ ही डायल 112 के लिए 7808 पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गयी है। वहीं औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने पर बर्खास्त कर दिया गया है।