नवादा (पंकज कुमार सिन्हा)। नवादा से नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने अपनी जीत के बाद जनता के नाम दिए संदेश में कहा है कि मैं नवादा को स्मार्ट सिटी की तरह बनाऊंगी। जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जीत दिलाया है, मैं उनके विश्वास और उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नवादा को स्वच्छ, सुंदर, जाम मुक्त और स्मार्ट सिटी की तरह बनाऊंगी । इस कार्य में चाहे मुझे जो भी करना पड़े, मैं हर स्तर से प्रयास करते हुए नवादा को स्मार्ट सिटी की तरह बनाऊंगी।
विजई प्रमाण पत्र लेने के उपरांत वे अपने समर्थकों के साथ चुनावी कार्यालय पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा जीत के बाद उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके पति संजय साव, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेश कुमार मुरारी, उत्तम साहू, जितेंद्र कुमार, सौरभ मुद्गल , राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
आपको बता दें कि मतगणना को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती द्वारा धारा 144 लगाया गया है। विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है अगर कोई जुलूस निकालते हैं तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।