चंपारण : सभी निबंधन कार्यालयों को करें सुसज्जित, शौचालय और शुद्ध पेयजल का हो इंतजाम: डीएम

पूर्वी चंपारण

Motihari/Rajan Dwivedi: जिलाधिकारी सह जिला निबंधक, जिला स्कोर कमिटी मोतिहारी के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला स्कोर कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में जिला स्कोर कमेटी में लिए गए प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने अनुमोदित किया। साथ ही सभी निबंधन कार्यालयों को सुसज्जित करने, कार्यालय हित में शौचालय निर्माण, आरो का पानी उपलब्ध कराने संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पारदर्शिता रखने के लिए सभी निबंधन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। मोतिहारी निबंधन कार्यालय में एकल खिड़की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। रक्सौल निबंधन कार्यालय में जीविका दीदी द्वारा कैंटीन निर्माण के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर जिला स्कोर कमेटी के सभी सदस्य गण, जिला अवर निबंधक, मोतिहारी ,अवर निबंधक पकड़ीदयाल, अरेराज, ढाका, चकिया, छौड़ादानो, रक्सौल, केसरिया उपस्थित थे।